वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने अपनी बेटी को लगाए सितारें

    0
    729

    ”नन्ही कली अब बड़ी हो गई,
    माता पिता की आंखों का उजियाला हो गई।।
    शिक्षित होकर जीवन में विजेता हो गई,
    भाई के हाथों में रक्षा सूत्र बांधने वाली बिटिया, आज देश की रक्षा के लिए तैयार हो गई।।
    बिटिया आज माता पिता के लिए अभिमान हो गई।।”

    यह कविता किसी लेखक ने नहीं बल्कि प्रदेश के वित्त मंत्री प्रकाश पन्त ने अपनी की बेटी नमिता पन्त के लिए लिखी है।बीते शनिवार को चेन्नई के ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी में वित्त मंत्री प्रकाश पंत की बेटी नमिता पंत ने आर्मी अफसर की उपाधि ली। इस दौरान नमिता के पिता प्रकाश पन्त, मां चन्द्रा पन्त, दादा मोहन चन्द्र पन्त, ताउ जी कैलाश पन्त और चाचा भूपेन्द्र पन्त आदि परिवार के सभी लोग इस दौरान मौजूद रहें।

    गौरतलब है कि पिथौरागढ़ खड़कोट निवासी उत्तराखण्ड के वित्त मंत्री प्रकाश पन्त की सबसे बड़ी पुत्री नमिता पन्त ने 2012 में एलएलबी के बाद 2016 में एलएलएम किया। इसके बाद इंदौर में एसएसबी क्वालिफाई किया। पूरे देश से सिर्फ चार लड़कियों ने एसएसबी क्वालिफाई किया था। इसमें उत्तराखंड से सिर्फ नमिता का चयन हुआ है। नमिता को सेना में जेएजी ब्रांच जज एडवोकेट जनरल में आर्मी अफसर की उपाधि मिली है। देश के गिने चुने नेताओं के बच्चे ही देश रक्षा में तैनात आर्मी में है। ऐसे में उत्तराखण्ड के वित्त मंत्री प्रकाश पन्त की पुत्री ने आर्मी को ज्वाइंन कर युवाओं को एक नई राह दी है। वहीं महिलाओं को भी सशक्तिकरण का संदेश दिया है।

    इस अवसर पर पिता नमिता के पिता वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने भावनात्मक होकर कुछ पंक्तियां लिखी और अपने फेसबुक वाॅल पर शेयर किया।