गंगा स्वच्छता के लिए प्रांतीय रक्षक दल के जवान तैनात

0
678

हरिद्वार, डीएम दीपक रावत ने हरकी पैड़ी क्षेत्र में स्वच्छता व पाॅलिथीन के प्रयोग को पूर्णतः प्रतिबंधित करने के उद्देश्य से एक प्रांतीय रक्षक दल के जवानों की 20 सदस्ययी टीम की नियुक्ति की। डीएम ने हरकी पैड़ी पर प्रवेश के लिए बने मुख्य 10 प्रवेश द्वारों पर इन जवानों को तैनात किया। उन्होंने गंगा स्वच्छता के लिए लगाये गये जवानों को गंगा और हरकी पैड़ी क्षेत्र की स्वच्छता का संकल्प भी दिलवाया। डीएम ने इस टीम को गंगा प्रहरी नाम से सम्बोधित किया व कहा कि, “गंगा प्रहरी अलग-अलग प्रवेश द्वार पर तैनात रहकर यह निगरानी करेंगे कि किसी व्यक्ति द्वारा हरकी पैड़ी में पाॅलिथीन के साथ प्रवेश न किया जाये। ऐसा करने वाले व्यक्ति की सूचना तुरंत हरकी पैड़ी पुलिस चैकी को देंगे। जिस पर निर्धारित कार्रवाई की जायेगी।”

इस अवसर पर गंगा सभा ने भी प्रशासन को सहयोग करने की बात कही। ये गंगा प्रहरी हरकी पैड़ी पर गंदगी फैलाने व पाॅलिथीन का प्रयोग करने पर उक्त स्थान और व्यक्ति की फोटो लेकर स्वच्छता एप पर अपलोड करेंगे। पाॅलिथीन का प्रयोग कर रहे व्यक्ति की शिकायत हरकी पैड़ी चैकी को भी करेंगे। निकाय कर्मियों की जिम्मेदारी होगी कि यह फोटो एप पर आते ही सम्बंधित स्थान पर सफाई व्यवस्था दुरूस्त करायेंगे।

डीएम ने हरकी पैड़ी क्षेत्र में अवैध फूल प्रसाद विके्रताओं के विरूद्ध भी कार्रवाई की। अवैध खोखों व रेस्टोरेंट की भी जांच की। जिनमें हरिओम गिरी द्वारा अतिक्रमण कर रेस्टोरेंट चलाने तथा एक्पायरी खाद्य पदार्थ पाये जाने पर जुर्माना लगाया गया।