बंद कमरे में बैठकर मौत का कर दिया सौदा

0
798
काशीपुर, एेसा पहली बार नहीं कि जब डाक्टर पर लापरवाही का आरोप लगा हो और हंगामा ना हुआ हो, मगर हर बार की तरह ही इस बार भी एेसा ही हुआ, डाक्टरों की जमात ने फिर एक जान के बदले अपनी पेशकश रखी और शहर के मुअज्जिशों ने बैठ कर फैसला कर दिया। काशीपुर में एेसा कई बार हो चुका है, इससे ना डाक्टरों की जमात को फर्क पडा और ना आम जनता को कभी न्याय ही मिल पाया। मसलन कानून की दहलीज पर कभी एसे मामले पहुंच ही नहीं पाये और समाज की अलग अलग जमात ने मसले मौके पर निपटा दिये, इससे ना किसी को सबक मिला और ना ही न्याय।
इलाज के दौरान गर्भवती की मौत पर परिजनों ने मेहरोत्रा नर्सिग होम में तोड़फोड़ कर डाली। उन्होंने चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा काटा। चिकित्सक की गिरफ्तारी न होने तक शव को न उठाने की मांग पर परिजन अड़े रहे। इस पर अस्पातल स्वामी के घर पर मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया, मगर मामला नहीं सुलझा।
मोहल्ला काजीबाग निवासी जीनत पत्नी मोहम्मद इस्लाम के पेट में गुरुवार दोपहर दर्द की शिकायत हुई। जीनत करीब आठ माह की गर्भवती थी, इस्लाम ने रामनगर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर महिला चिकित्सक न होने पर चिकित्सकों ने महिला को रेफर कर दिया। परिजन उसे डॉक्टर लाइन स्थित मेहरोत्रा नर्सिग होम में उसी दिन शाम करीब पांच बजे भर्ती कराया। महिला की शुक्रवार को करीब 11 बजे मौत हो गई। इस पर परिजन उग्र हो गए। उन्होंने अस्पताल में तोड़फोड़ कर दी। गेट के शीशे तोड़ दिए और कुछ सामान इधर-उधर फेंक दिए। उन्होंने चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा काटना शुरू कर दिया और चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अड़ गए।
सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया, मगर परिजन मानने को राजी नहीं हुए। इस बीच शहर के कुछ लोग अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने वार्ता के लिए चिकित्सक को मौके पर ही बुलाने की मांग की। बावजूद अस्पताल स्वामी डॉ. रीता मेहरोत्रा मौके पर नहीं पहुंची। इसके बाद लोग परिजन के साथ मोहल्ला खत्रियान निवासी डॉ. रीता मेहरोत्रा के घर पहुंचे। परिजनों ने आरोप लगाया कि मरीज को देखने महिला चिकित्सक नहीं आई। यदि आतीं तो यह दिन देखने को नहीं मिलता। इस पर डॉ. रीता मेहरोत्रा ने कहा कि मरीज का हीमोग्लोबिन 7.2 था। गुरुवार रात आठ बजे मरीज को देखा तो सब ठीक था। शुक्रवार की सुबह सात बजे मरीज को देखने गए तो चेकअप के दौरान अचानक महिला की मौत हो गई।