31 दिसम्बर को दून में होगा धमाल,हो जाएं तैयार

0
1201

देहरादून। अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार नया साल मनाने की परंपरा हमारे जीवन में रम गई है। भले ही हमें हिंदी नववर्ष याद रहे न रहे, लेकिन इसका हम सभी को दीपावाली और होली की तरह बेसब्री से इंतजार रहता है। और हो भी क्यों ना, क्योंकि इसमें अनलिमिटेड मस्ती जो होती है। हर कोई जाते हुए साल की सभी अच्छी-बुरी यादों को भुलाकर आने वाले साल का गर्मजोशी से स्वागत करता है। तो देहरादून में अभी से तैयारी शुरू हो गई हैं। होटल और रिजॉर्ट ही नहीं, बल्कि गली-गली और घर-घर में जश्न मनेगा और खूब धमाल मचेगा।

new year

शहर के कई होटल में 31 दिसंबर की रात पार्टी प्लान की गई है। कहीं मशहूर डीजे उल्लास को बढ़ाएंगे तो कहीं हास्य कलाकार गुदगुदाएंगे। कपल्स के लिए वि भिन्न दिलचस्प गतिविधियां आयोजित होंगी, वो अलग। शहर के युवाओं की पहली पसंद सनसेट बिस्ट्रो इस साल साधारण नया साल मना रहा है। बिस्ट्रो के ओनर आनंद कांति ने बताया कि ”इस साल वह अपने यहां काम करने वाले वर्करों को न्यू ईयर ईव पर थोड़ा आराम देना चाहते हैं ताकि उनके सभी वर्कर नया साल अपने परिवार के साथ मना सकें।उन्होंने बताया कि वह खुद यह समय अपने परिवार के साथ मनाना पसंद करेंगे तो अपने यहां काम करने वालों को भी वह नये साल पर यह सौगात देना चाहते हैं।”

पैसिफिक हिल्स स्थित देसी चूल्हा के ओनर सुरेंद्र अंथवाल ने बताया कि ”इस नए साल पर पैसिफिक हिल्स में डीजे नाइट के साथ-साथ पहाड़ी खाने की धूम होगी।देसी चूल्हा यूं तो बेहतरीन पहाड़ी खाना सर्व करता ही है लेकिन नए साल पर अगर आपको पहाड़ी मिठाई यानि की अर्से और रोट खाने हैं तो पेसिफिक हिल्स आपके स्वागत के लिए तैयार है।”

वही चकराता रोड स्थित रमाडा होटल थीम पार्टी कर रहा है।इसके अलावा रमाडा बैली डांस शो,डी.जे नाइट और भांगड़ा परर्फामेंस भी रखेगा।तो अगर आप नए साल पर डांस और मस्ती करना चाहते हैं तो रमाडा भी जा सकते हैं।

सॉलिटियर होटल के प्रबंधक दीपक रौतेला ने बताया कि ”जाने-पहचाने कॉमेडियन वीआईपी की प्रस्तुति होगी और तनुरा डांस भी आकर्षण का केंद्र रहेगा”। वहीं, होटल सैफरॉन लीफ में जश्न को चार चांद लगाएंगे डीजे खुशी और दक्ष बैंड की भी प्रस्तुति होगी। इसके अलावा शहर के मधुबन, जेएसआर समेत कई होटल में पार्टी प्लान की गई है। अधिकांश जगहों पर तो कपल्स एंट्री है, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं, जहां सिंगल एंट्री भी रखी गई है। इसके अलावा अलग-अलग कॉलोनियों में रेजीडेंस वैलफेयर सोसाइटी ने भी 31 दिसम्बर की रात को यादगार बनाने के लिए तैयारियां की हैं। कहीं बच्चों, महिलाओं के लिए प्रतियोगिता होंगी तो धमाल भी मचेगा। कॉलोनियों में होने वाले जश्न के लिए डीजे-ढोल की प्री-बुकिंग भी की जा रही है।

प्राइवेट पार्टी भी खूब होंगी:
नववर्ष की पूर्व संध्या पर शहर में प्राइवेट पार्टियां भी खूब होंगी। दरअसल, लोगों का मानना है कि होटल और रिजॉर्ट में आयोजित होने वाली पार्टी में सबकुछ आयोजकों के हिसाब से होता है और बंदिशें भी होती हैं।

कुल मिला के यह साल आपको दून के अलग-अलग कोने में हर तरह की मस्ती देगा। तो देर किस बात की है आप भी तैयारी कर लें क्योंकि नए साल का जश्न धूम-धाम से मनाने  के लिए आपके शहर दून ने तो कमर कस ली है।