पूजा अर्चना के बाद बंद हुआ बद्रीनाथ में वेद ऋचाओं का वाचन

0
782

(गोपेश्वर) बदरीनाथ मंदिर की कपाट बंद होनें की प्रक्रिया अपने अंतिम चरणों में है। कपाट बंद होने के अब मात्र दो दिन शेष है। शुक्रवार को मंदिर की परंपराओं के निर्वाहन के तहत पंच पूजा के तीसरे चरण में बद्रीनाथ मंदिर में सबसे पहले प्रातःकाल में धर्माधिकारी के नेतृत्व वेद पुस्तकों, ऋचा ग्रंथों (खडग पुस्तक) का विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई। इसके बाद सभी धार्मिक ग्रंथों के साथ वेद ऋचाओं को बंद कर दिया गया, अब इन वेद पुस्तकों का वाचन मंदिर में कपाट खुलनें पर ही होगा। शुक्रवार से धाम के कपाट बंद होने तक वेद ऋचाओं के वाचन की गुंज भूबैकुंठ धाम की फिजाओं में नहीं गूजेंगी।