मसूरी विन्टरलाइन कार्निवल 2017 की तैयारियां जोरों पर

0
698

देहरादून। विंटरलाइन कार्निवाल-2017 की तैयारियां जोरों पर हैं। 25 दिसम्बर को मसूरी में इस महोत्सव का आगाज होगा। इस महोत्सव में उत्तराखंड की संस्कृति के अलग-अलग रंग देखने को मिलेंगे। विंटर कार्निवाल के दौरान लोग नाटकों और संगीत के कार्यक्रमों का भी लुत्फ उठा सकेंगे।

विंटरलाइन कार्निवाल देखने के लिए दूर-दूर से लोग मसूरी आते हैं। इस मौके को और खूबसूरत बनाने के लिए यहां प्रतिदिन स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। इन कार्यक्रमों के जरिए पर्यटकों को प्रदेश की लोकसंस्कृति की झलक देखने का मौका मिलेगा। मसूरी विंटरलाइन कार्निवाल की तैयारियों और व्यवस्थाओं के बारे जिलाधिकारी एसए मुरूगेशन ने मंगलवार को शहर के एक होटल में मीडिया को जानकारी दी।
25 दिसंबर को एक बजे सर्वे ग्राउंड लंढोर मसूरी से शोभा यात्रा निकाली जाएगी। लाइब्रेरी चौक पर मुख्यमंत्री शोभायात्रा का अवलोकन करते हुए मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल 2017 का ध्वजारोहण कर उद्घाटन करेंगे। 26 से 30 दिसम्बर तक दिन में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें टॉम अल्टर की स्मृति में 21 किमी की हाफ मैराथन, पर्यटकों के लिए नेचर वॉल्क, स्केटिंग, जूडो कराटे, बच्चों के लिए फन गेम्स, फैंसी ड्रेस, म्यूजिकल चेयर, मसूरी के 200 वर्ष के इतिहास पर फोटो प्रदर्शनी, हिमालय दर्शन पर हिमालय कल्चर एंड ट्रेडिशन प्रदर्शनी, मसूरी के विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक एवं नुक्कड़ नाटकों का मंचन किया जाएगा।
जबकि 25 से 30 दिसम्बर तक रात में होने वाले कार्यक्रम में इस वर्ष आयोजन का शुभारंभ पद्मश्री बसंती बिष्ट द्वारा जागर प्रस्तुति के साथ किया जाएगा। गढ़वाल के विख्यात लोक नाटक वीरभड़ माधो सिंह भंडारी का मंचन, उत्तराखंडी रामछौल नाइट, जवाबी कव्वाली नाइट, मैजिक शो, विश्व विख्यात कवि अशोक चक्रधर एवं अन्य कवियों द्वारा कवि सम्मेलन, स्टार नाइट द्वारा हंस राज हंस, हास्य कलाकार वीआईपी द्वारा हास्य एवं व्यंग कार्यक्रम, जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण द्वारा जागर एवं लोक सांस्कृति प्रस्तुति दी जाएगी। इस दौरान शहीद स्थल, झूलाघर के निकट 28 से 30 फूड स्टॉल लगाए जाएंगे। जिसमें विशेषकर पहाड़ी व्यंजनों का प्रदर्शन किया जाएगा। 29 दिसम्बर को खाना-खजाना टीवी कुकुरी शो के बहुचर्चित शेफ संजीव कपूर कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।