मसूरी विंटरलाईन कार्निवाल की तैयारियां तेज

0
579

देहरादून। मसूरी विंटर कार्निवाल की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इसमें कर्इ खास कार्यक्रमों को जगह देने के साथ ही पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। ताकि उत्तराखंड पर्यटन का विकास तेजी से हो। विंटर कार्निवल 25 से 30 दिसम्बर तक चलेगा, जिसका शुभारंभ सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे।

जानकारी देते हुए जिला साहसिक खेल अधिकारी सीमा नौटियाल ने बताया कि इस विंटर कार्निवाल में रात और दिन में अलग-अलग कार्यक्रम चलेंगे। कवि सम्मेलन और लोक संस्कृति से जुड़े कार्यक्रमों के साथ ही मशहूर गायक हंस राज हंस भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे। आयोजन के तहत पहले दिन 25 दिसम्बर को सर्वे ग्राउंड लंढौर से शोभा यात्रा शुरू होगी, जो लाइब्रेरी चौक पर जाकर समाप्त होगी। उन्होंने बताया कि 26 से 30 दिसम्बर तक अभिनेता टॉम आल्टर की स्मृति में 21 किमी हाफ मैराथन, पर्यटकों के लिए नेचर वॉक, बार्ड वाचिंग, स्केटिंग, जूडो-कराटे, बच्चों के लिए गेंम्स, फैंसी ड्रेस वहीं प्रतियोगिता 200 साल पुराने इतिहास की तस्वीर प्रदर्शनी, नुक्कड़ नाटक का आदि का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रात्रि में होने आयोजनों में पद्मश्री बसंती बिष्ट की जागर की प्रस्तुति, लोक नाटक वीरभद्र माधो सिंह भंडारी का मंचन, उत्तराखंडी रामछौल नाइट, कव्वाली नाइट और मैजिक शो आदि आकर्षण का केंद्र होंगे। कवि अशोक चक्रधर का कवि सम्मेलन और हंसराज हंस की स्टार नाइट भी दर्शकों को लुभाएंगी। साथ ही 28 से 30 दिसम्बर तक फूड फेस्टिवल आयोजित किया जाएगा, इसमें पहाड़ी व्यंजन के स्टाल्स लगाए जाएंगे। 29 दिसम्बर को खाना-खजाना के चर्चित शेफ संजीव कपूर इसमें भाग लेंगे।