सात दिवसीय नंदा देवी महोत्सव की तैयारियां शुरू

0
707

नंदा देवी समिति सात दिवसीय महोत्सव को लेकर बैठक में गहन विचार-विमर्श करते हुए इस बार और अधिक भव्य रूप देने का निर्णय लेते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई।

ऐतिहासिक रानीखेत नगर के सात दिवसीय नंदा देवी महोत्सव की तैयारियां शुरू हो गईं हैं। महोत्सव की शुरुआत 26 अगस्त को कदली वृक्ष आमंत्रण यात्रा के साथ होगी, जबकि 29 को मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा होगी। पहली सितंबर को मां नंदा, सुनंदा के डोले (शोभायात्रा) के साथ महोत्सव का समापन होगा। महोत्सव में बाहर से आने वाले सांस्कृतिक दल व स्थानीय कलाकार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा विगत वर्षों की भांति नगर की सामाजिक संस्थाओं, विद्यालयों व क्षेत्रीय जनता के सहयोग से हॉकी, फुटबाल, बेडमिंटन, वॉलबाल, कैरम, मेहंदी, म्यूजिकल चेयर, पासिंग बाल आदि प्रतियोगिताएं व रचनात्मक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

सीनियर व प्राइमरी वर्ग की लोकगीत, लोकनृत्य प्रतियोगिता के आयोजन पर भी सहमति बनी। आयोजन की सफलता के लिए समिति सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं। बैठक की अध्यक्षता कर रहे समिति अध्यक्ष हरीश साह ने नागरिकों व सभी क्षेत्रवासियों से सहयोग मांगा। संचालन एलएम चंद्रा ने किया। वहीं बैठक में कमल साह, चंदन साह, किरन लाल साह, संदीप तेवाड़ी, देवेंद्र लाल साह, सौरभ अग्रवाल सहित आदि शामिल रहे।