2017 में टीवीएस का तोहफा, भारत मे लांच होगी अकुला 310सीसी बाइक

0
1464

दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस के अकुला 310 बाइक का भारत में लम्बे समय से इंतजार किया जा रहा है । टीवीएस मोटर्स द्वारा जारी ताजा बयान में कंपनी के सीएफओ एसजी मुरली ने कहा, ‘टीवीएस-बीएमडब्ल्यू के टाई-अप के बाद ये हमारा पहला प्रोडक्ट होगा। हम इस स्पोर्ट्स बाइक को फरवरी या मार्च 2017 में भारत में लांच करेंगे।’

टीवीएस अकुला में 313 सीसी, सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है जो 34 बीएचपी की पावर और 28Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया जाएगा।
इसके अलावा बाइक को ट्रैक पर चलने के हिसाब से भी तैयार किया गया है। हालांकि बाइक की कीमत के बारे में पुख्ता जानकारी सामने नही आई है, लेकिन अनुमान लगाया जा सकता है कि इसकी कीमत 1.60 लाख रुपए से लेकर 1.90 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जाएगी। अब कंपनी ने आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया है कि टीवीएस अकुला को इस वित्तीय वर्ष के आखिर में भारतीय बाजार में उतारा जाएगा।