राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे बद्रीनाथ के दर्शन

0
691

गोपेश्वर। भारत के नए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार बद्री-केदार के दर्शन करेंगे। हालांकि अभी उनके बद्री-केदार आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है फिर भी प्रशासन की ओर से इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

कोविंद ऐसे छठवें राष्ट्रपति होंगे जो बद्रीनाथ आएंगे। राष्ट्रपति के बद्रीनाथ प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। राष्ट्रपति का बद्रीनाथ की प्रस्तावित यात्रा 24 सितम्बर को होनी है। जिलाधिकारी आशीष जोशी के साथ प्रशासन की यात्रा संबंधित तैयारियों का जायजा लिया। कहा कि अभी राष्ट्रपति का दौरा प्रस्तावित है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को बद्रीनाथ केदारनाथ के दर्शन का आमंत्रण सीएम त्रिवेंद्र रावत ने दिया था। इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद, नीलम संजीव रेड्डी, आर वेंकटरमन, प्रतिभा पाटिल, प्रणब मुखर्जी ने बद्रीनाथ के दर्शन किये थे। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इसी वर्ष कपाटोद्घाटन की तिथि पर बद्रीनाथ के दर्शन किए थे।