दो दिवसीय दौरे पर राष्ट्रपति पहुंचे उत्तराखंड

0
615

देहरादून। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखण्ड पहुंच रहे हैं। शनिवार दोपहर राष्ट्रपति जौलीग्रांट एयरपोर्ट, देहरादून पहुंचें। एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति का स्वागत राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक करेंगे। मध्य कमान सेना द्वारा राष्ट्रपति को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा।

राष्ट्रपति जौलीग्रांट एयरपोर्ट से हर की पौड़ी, हरिद्वार जाएंगे। गंगा पूजन के बाद दिव्य प्रेम सेवा मिशन, सेवा कुंज, हरिद्वार जाएंगे। शाम को राष्ट्रपति राजभवन, देहरादून आ जाएंगे। राजभवन में राज्यपाल राष्ट्रपति के सम्मान में भोज देंगे।
वहीं, राजधानी देहरादून सहित सूबे के कई क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा हो रही है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में देहरादून, हरिद्वार सहित कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी किया है। राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए शासन-प्रशासन सक्रिय हो गया है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है।
24 सितम्बर की सुबह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राजभवन परिसर में पौधरोपण के बाद केदारनाथ व बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना होंगे। बद्रीनाथ धाम में दर्शन के बाद राष्ट्रपति वापस दिल्ली रवाना हो जाएंगे।