तीनों टुकड़िया देंगी गार्ड आफॅ आनर,राष्ट्रपति का दून शेड्यूल

0
609

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल समाप्त होने वाला है। ऐसे में उनके दून भ्रमण को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी की जा रही है। बतौर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का यह आखिरी दून दौरा होगा। जिसे देखते हुए सब एरिया ने निर्णय लिया है कि जीटीसी हेलीपैड पर राष्ट्रपति को सेना की तीनों टुकडियां गार्ड ऑफ ऑनर देंगी। इसके लिए उन्होंने बाकायदा राष्ट्रपति सचिवालय से अनुमति भी मांगी है। 10 जुलाई को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का दून दौरा प्रस्तावित है। इस दौरान वह राजपुर स्थित ‘आशियाना’ में बने नए एनेक्सी का उद्घाटन करेंगे। राष्ट्रपति आशियाना में करीब दो घंटे रुकेंगे।

प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल इसी माह खत्म हो रहा है।  बतौर राष्ट्रपति उनके इस अंतिम दून दौरे को सब एरिया प्रशासन यादगार बनाने की तैयारी कर रहा है। इसके तहत जीटीसी हेलीपैड पर जैसे ही राष्ट्रपति हेलीकॉप्टर से उतरेंगे, सेना की तीनों टुकडिय़ां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देंगी। जिला प्रशासन ने इसकी पुष्टि की है।

आज होगा विमान उतरने, उड़ने  का ट्रायलःराष्ट्रपति के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। आज विभिन्न विभागों के साथ बैठक कर इन तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। इसके तहत जीटीसी हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर के उतरने और उड़ान भरने का ट्रायल किया जाएगा।

 आशियाना पहुंचने और वहां से प्रस्थान करने पर बजेगा राष्ट्रगानःइस बार राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के आशियाना आगमन पर कई बदलाव देखने को मिलेंगे। आशियाना में उनके पहुंचने पर और यहां से प्रस्थान करने पर राष्ट्रगान गाया जाएगा। सेना का बैंड इसमें सहयोग करेगा।