सब्जियों ने बिगाड़ा थाली का स्वाद

0
830

बरसात की वजह से सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। इस वजह से गरीबों की थाली से सब्जियां गायब होने लगी हैं।प्रदेश तथा सीमा के साथ लगते उत्तर प्रदेश में अनेक स्थानों पर सब्जी उत्पादक बाहुल्य क्षेत्र है। बरसात होने के कारण इन क्षेत्रों में सब्जी की पालेज खराब हो गई जिसका सीधा असर सब्जियों की पैदावार पर हुआ है।

रुद्रपुर में सब्जियों का उत्पादन कम होने की वजह से बाजार में सब्जियों के दाम अचानक आसमान छूने लगे हैं। कल तक 10 व 15 रुपये किग्रा में बिकने वाले टमाटर के दाम 60 रुपये हो गए हैं जिसको सुनकर लोगों को विश्वास ही नहीं हो रहा है। वहीं फूल गोभी 50 से 60, खीरा देशी, कद्दू 30 रुपये, अदरक 120 रुपये, नीबू 80 से 90 रुपये में बिक रहा है। इसी प्रकार तोरई, लौकी, शिमला मिर्च आदि के दामों में भी काफी उछाल आ गया है।

सब्जियों के दामों में बढ़ोत्तरी होने से यह धीरे-धीरे गरीबों की रसोई से खिसकने लगी है। यही कारण है कि सब्जी बाजार में पहुंचने वाला गरीब वर्ग सब्जियों के दाम सुन कर खाली हाथ वापस लौटने को मजबूर हो रहा है। वहीं विक्रेताओं का कहना है कि सब्जी की फसलें खराब होने से उनको भी आढ़त व अन्य स्थानों से महंगी सब्जी खरीदनी पड़ रही है।