पुलिस के चुंगल से फरार हुआ कैदी

0
761

नानकमत्ता, खटीमा स्थित एसीजेएम कोर्ट के आदेश पर उप कारागार हल्द्वानी में दाखिल करने लाया जा रहा स्मैक तस्कर चोगरलिया-गौलापार के बीच में जंगल में हथकड़ी समेत फरार हो गया। उल्टी आने की बात कहकर तस्कर ने पुलिस की कार रुकवाई थी। चोरगलिया व नामकमत्ता थाना पुलिस के साथ ही ऊधमसिंह नगर जिले के कई थानों की पुलिस देर रात तक तस्कर को पकड़ने के लिए जंगल में कांबिंग करती रही।

नानकमत्ता थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह क्षेत्र के शीतलपुर बिलसंडा निवासी अलमजीत सिंह को 4.80 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया था। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया। उसे खटीमा स्थित एसीजेएम के न्यायालय में पेश कर हल्द्वानी स्थित उपकारागार ले जाया जा रहा था। तस्कर को नानकमत्ता थाने का सिपाही कमल गोस्वामी और होमगार्ड सुनील कार से हल्द्वानी ले जा रहे थे।

कार सिपाही कमल चला रहा था। करीब पौने पांच बजे चोरगलिया-गौलापार जंगल में अलमजीत ने उल्टी आने की शिकायत की। इस पर सिपाही ने कार सड़क किनारे रोक ली। उल्टी के बहाने कार से उतरते ही अलमजीत ने हथकड़ी समेत सड़क से उत्तर की ओर जंगल में दौड़ लगा दी। दोनों जवान पकड़ने के लिए पीछे भागे, लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ा। सिपाही ने तुरंत इसकी सूचना नानकमत्ता थानाध्यक्ष अशोक कुमार और चोरगलिया थानाध्यक्ष संजय जोशी को दी।

आला अफसरों तक मामला पहुंचा तो नैनीताल और ऊधम सिंह जिला पुलिस को अलर्ट कर चोरगलिया से लेकर शक्तिफार्म के बीच के जंगल में दोनों ओर से कांबिंग शुरू कर दी गई। देर रात तक दोनों जिलों की पुलिस अलमजीत को जंगल में तलाश रही थीं। चोरगलिया थानाध्यक्ष संजय जोशी ने बताया कि नानकमत्ता पुलिस की ओर से तहरीर मिलने पर चोरगलिया थाने में अलमजीत के विरुद्ध पुलिस अभिरक्षा के भागने का मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।