विश्व कप का खिताब जीतने वाले सबसे युवा कप्तान बने पृथ्वी शॉ

0
805

नई दिल्ली, भारत को अंडर-19 विश्व कप का खिताब दिलाने वाले पृथ्वी शॉ सबसे युवा कप्तान बन गए हैं। इस मामले में पृथ्वी ने ऑस्ट्रेलिया के मिशेल मार्श को पीछे छोड़ दिया है। मार्श ने वर्ष 2010 में ऑस्ट्रेलियाई टीम को विश्व कप का खिताब दिलाया था। उस समय उनकी आयु 18 साल 102 दिन थी। वहीं,पृथ्वी की आयु अभी 18 साल 86 दिन हैं।

इसके अलावा बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज मनजोत कालरा (नाबाद 101 ) खिताबी मुकाबले में शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। मनजोत से पहले वर्ष 2012 में उन्मुक्त चंद (नाबाद 111) ने खिताबी मुकाबले में शतक लगाया था।

उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम ने प्रतियोगिता में अजेय रहते हुए खिताब अपने नाम किया है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर चौथी बार आईसीसी अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीत लिया है। भारतीय टीम टूर्नामेंट में अजेय रही है। इस जीत के साथ ही भारत चार बार विश्व कप जीतने वाला पहला देश बन गया है।

भारत ने खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिये गए 217 रनों के लक्ष्य को मनजोत कालरा के बेहतरीन नाबाद शतकीय पारी 101 रन की बदौलत 38.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 220 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीतने पर भारतीय टीम को बधाई दी है। खेलमंत्री ने ट्विटर पर दिए अपने बधाई संदेश में कहा, “आपने कर दिखाया! अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप का खिताब जीतने पर आप को बधाई। राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में पूरी टीम ने शानदार काम किया। देश को आप पर गर्व है!”