प्रियंका चोपड़ा को मिला मदर टेरेसा स्मृति पुरस्कार

0
533

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को सामाजिक कार्यों में भागीदारी और सहयोग के लिए इस साल का मदर टेरेसा स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार प्रियंका की तरफ से उनकी मां मधु चोपड़ा ने लिया।

इस मौके पर मधु चोपड़ा ने कहा, ‘‘मैं विनम्रतापूर्वक इस पुरस्कार को प्रियंका की तरफ से ग्रहण करती हूं। मुझे उनकी मां होने पर गर्व है जिसके अन्दर इतना प्यार, करुणा और दया भरा हुआ है। वो इस बात का उदाहरण हैं कि आप जितना दोगे उससे कहीं ज्यादा पाओगे। उन्होंने कहा कि प्रियंका एक बच्चे के रूप में मदर टेरेसा से बहुत प्रभावित थीं और वो बरेली में प्रेम निवास का समर्थन भी करती रही हैं। मधु चोपड़ा ने कहा, मैं आभारी हूं| मुझे विश्वास है कि वह (प्रियंका) खुश होंगी कि उनके प्रयासों को उस फाउंडेशन की तरफ से मान्यता मिली है जो कि गरीबों की मदद करने और वंचितों को समर्थन देने में विश्वास रखती है।”

उल्लेखनीय है कि इससे पहले इस सम्मान से अन्ना हजारे, किरण बेदी, मलाल युसुफजई, सुधा मूर्ति, सुष्मिता सेन, आस्कर फर्नांडिस, बिल्किस बानो को सम्मानित किया जा चुका है।