बदरीनाथ में शुरू हुई कपाट बंद होने की प्रक्रिया

0
567

गोपेश्वर,  बदरीनाथ में कपाट 19 नवम्बर को बंद होने है। कपाट बंद होने से पूर्व होने वाली प्रक्रियाएं बुधवार से शुरू हो गई है। इसी क्रम में बुधवार को गणेश मंदिर के कपाट विधि-विधान के साथ बंद हो गए हैं। बदरीनाथ में एक सुखद संयोग यह भी बन रहा है कि बदरीनाथ के कपाट राज्य बनने के 17 वर्षो में संध्या के वक्त अविजीत मुर्हुत पर बंद होंगे।

बदरीनाथ के कपाट बंद होने से पूर्व अनेक धार्मिक परंपराओं का वेदिक विधि-विधान के साथ पालन होता है। बुधवार को बदरीनाथ धाम परिसर में स्थित भगवान गणेश के कपाट पूजा एवं विधि-विधान के साथ बंद हो गए हैं। अब गणेश भगवान के कपाट भी बदरीनाथ के कपाट खुलने पर ही खोले जाएंगे। कड़ाके की ठंड के बावजूद भी बदरीनाथ में सैकड़ो भक्त पहुंच रहे हैं।