प्रो डी.आर पुरोहित को मिलेगा इस साल का चंद्रकीर्ति सम्मान

0
992

उत्तराखंड के लोक संस्कृति के प्रचारक प्रो डी आर पुरोहित को गढ़वाली लोक विरासत के प्रचार-प्रसार, संरक्षण और उनके अनुकरणीय योगदान के लिए इस साल के चन्द्रकीर्ति सम्मान दिया से नवाजा जाएगा। मशहूर पत्रकार चंद्र प्रकाश भट्ट की स्मृति में स्थापित किया गया, चन्द्रकीर्ति सम्मान पुरस्कार हर साल 13 दिसंबर को उल्लेखनीय, साहित्यिक, सांस्कृतिक और सामाजिक उपलब्धियों से लैस प्रतिष्ठित व्यक्तियों को दिया जाता है। 

पुरोहित एक अनुभवी लोक शोधकर्ता है, जो पिछले 2 दशकों से गढ़वाल की लोक परंपराओं जैसे की थिएटर कलाओं को खत्म होने से बचाने के लिए अथक काम कर रहे हैं। उन्होंने राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तरों के लिए संगीत और रंगमंच के कई पारंपरिक रूपों का उत्पादन किया है जिसमे “चक्रव्यूह” और “बूढदेवा” सबसे उल्लेखनीय है।

इस वर्ष उनका नाम पुरस्कार के लिए पारित होने पर उन्होनें कहा कि “यह मेरे लिए बहुत गर्व की बात है कि अपने ही लोगों के बीच मुझे यह सम्मान प्राप्त हो रहा। उन्होंने कहा कि मेरे काम का ज्यादा हिस्सा केदार घाटी में हुआ है, और यह पुरस्कार मेरे लिए खास है। हालांकि, लोक विरासत संरक्षण,में अभी पुरस्कारों से भी अधिक मेहनत और समय लगेगा। कला को बचाने के लिए सामाजिक और प्रशासनिक मोर्चों पर सक्रिय प्रयासों की जरूरत है जिससे कला की असामयिक मृत्यु, और कलाकार को घोर गरीबी से बचाया जा सकता है।”