पेयजल निगम कर्मचारी महासंघ का जनवरी में आंदोलन

0
660

देहरादून। सातवें वेतनमान के एरियर का भुगतान, विभिन्न वर्गो में कर्मचारियों की पदोन्नति, बोनस, डीए के भुगतान की स्वीकृति मिलने में देरी समेत कई मांगें को लेकर उत्तराखंड पेयजल निगम कर्मचारी महासंघ जनवरी में आंदोलन करेगा।

गुरुवार को उत्तराखंड पेयजल निगम कर्मचारी संघ के आयोजित प्रांतीय बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष प्रवीण सिंह रावत ने पेयजल निगम के सातवें वेतनमान स्वीकृत होने पर मुख्यमंत्री व पेयजल मंत्री प्रकाश पंत का आभार जताया। उन्होंने कहा कि पेयजल निगम को जल्द ही सातवें वेतनमान का एरियर प्राप्त होगा। साथ ही उन्होंने अभी तक पेयजल निगम को बोनस एवं बीए का लाभ नहीं मिलने पर रोष प्रकट किया।
इस दौरान प्रांतीय महामंत्री विजय गोयल ने कहा कि अभी तक व्यक्तित्व सहायकों को ईपीसी का लाभ नहीं दिया गया। साथ ही प्रधान कार्यालय द्वारा कई महीनों से कर्मचारी की इसकी स्वीकृति नहीं की गई है। बीमार कर्मचारियों के हस्तांतरण में हिलाहवाली की जा रही है। यदि समय पर कार्रवाई नहीं हुई तो मुख्य अभियंताओं का घेराव किया जाएगा।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि काफी समय से संगणक की डीपीसी हो चुकी है, लेकिन उनकी तैनाती नहीं की जा रही है। जबकि जूनियर संगणक को पहले ही तैनाती दी जा चुकी है। यह गंभीर मामला है, उन्होंने कहा कि समयबद्ध तरीके से कर्मचारियों की पदोन्नति की जानी चाहिए तथा विभाग में 40 फीसदी ही कर्मचारी कार्यरत रह गए हैं। जिससे कार्यरत कर्मचारियों को अतिरिक्त समय में कार्यालय में रहकर कार्य करना पड़ता है। इसके लिए कर्मचारी मानसिक रुप से बीमार हो रहे हैं। उन्होंने सरकार से मांग की है कि विभाग में कार्यरत आउट सोर्स कंप्यूटर ऑपरेटर को कनिष्ठ सहायक के पद पर स्थाई नियुक्त या संविदा पर नियुक्त किया जाना चाहिए। उन्होंने सरकार को चेताते हुए कहा कि यदि महा दिसंबर तक बोनस का लाभ नहीं दिया गया, तो उत्तराखंड पेयजल निगम कर्मचारी महासंघ जनवरी में आंदोलन करेगा। इस मौके पर प्रांतीय अध्यक्ष प्रवीण सिंह रावत, प्रांतीय महामंत्री विजय खाली, धर्मेंद्र चौधरी, दीवान सिंह खनी, कुशाल सिंह राणा, गुलशन कुमार, अशोक सैनी, संतोष पवार, विक्रम सिंह, रमेश भंडारी, महेश जोशी, आदि मौजूद रहे।