जनसंपर्क पद यात्रा को तिरंगा दिखाकर किया रवाना

0
571

ऋषिकेश। विधानसभा शीतकालीन सत्र प्रारम्भ होने से पूर्व ही सामाजिक आंदोलनकारियों ने आन्दोलन का बिगूल फूंक दिया है। तीन सूत्रीय मांगों को लेकर कुमाऊं और गढ़वाल मण्डल में आंदोलनकारियों की 21 नवम्बर से जनसंपर्क पद यात्रा जारी है। इसी क्रम में आन्दोलन को समर्थन देते हुए गढ़वाल महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ़ राजे नेगी और साथियों ने गुरुवार को महासभा के प्रदेश महामंत्री अरविन्द हटवाल को गैरसैंण में आगामी सात दिसम्बर से होने वाले अनशन से पूर्व गढ़वाल मण्डल जनसम्पर्क पद यात्रा के लिए तिरंगा देकर रवाना किया।

जनसंपर्क यात्रा तीन सूत्रीय मांगों को लेकर गढ़वाल मण्डल के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए गुजरेगी। देवप्रयाग, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग से होते हुए गैरसैंण पहुंचेगी। जहां तीन सूत्रीय मांगों के पूरा न होने तक आमरण अनशन चलेगा, जिनमें गैरसैण को स्थायी राजधानी बनाए जाने, मद्य निषेध विभाग की पुनर्स्थापना करने और रोजगार को मौलिक अधिकार बनाए जाने की मांग सरकार से की जा रही है। इस अवसर पर सामाजिक आन्दोलनकारी विनोद जुगलान ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि एक ओर राज्य सरकार धन आभाव का रोना रोती है। वहीं दूसरी ओर दो-दो राजधानी को संचालित कर राज्य की जनता पर आर्थिक दबाव डालना चाहती है। नेतागण गांवों को गोद लेने की बात करते हैं, जबकि गांवो का विकास, गांवो की गोद में बैठकर होगा ना कि देहरादून से शासन संचालित कर गांव और राज्य का विकास होगा। उन्होंने कहा कि मलेरिया और मद्यपान निषेध जैसे विभाग खत्म किया जाना दुखद है, सरकार जन कल्याणकारी विभाग की अनदेखी कर रही है, जिससे लोगों में सरकार के प्रति रोष व्याप्त है।