जिस्म 3 के साथ पूजा भट्ट की निर्देशन में वापसी

0
610

निर्देशक के तौर पर महेश भट्ट की बड़ी बेटी पूजा भट्ट सालों बाद वापसी करने जा रही हैं। पूजा भट्ट ने अपनी फिल्म ‘जिस्म’ की तीसरी कड़ी की तैयारियां शुरु कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, इस बार फिल्म में चार मुख्य किरदार होंगे, जिनमें से एक किरदार महिला का होगा, बाकी तीनों किरदार पुरुषों के होंगे। अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि इन किरदारों को कौन कलाकार करेंगे।

पूजा भट्ट का कहना है कि फिल्म का लेखन अंतिम दौर में है। एक बार स्क्रिप्ट तैयार होने के बाद ही कलाकारों के चयन की प्रतिक्रिया शुरु होगी। पूजा ने संकेत जरुर दिए कि इन किरदारों में दो पुरुष और एक महिला किरदार में जाने पहचाने चेहरे होंगे, जबकि पुरुषो में तीसरा चेहरा नए कलाकार का होगा।

पूजा ने ये भी कहा कि पिछली दो फिल्मो के मुकाबले तीसरी फिल्म कटेंट और बोल्ड सीनों के मामले में सबसे पावरफुल रहेगी। कुछ दिनों पहले चर्चा थी कि पूजा इस बार निर्देशन से दूर रहेंगी। उन्होंने इन बातों का खंडन करते हुए कहा कि निर्देशन वही करेंगी और नवंबर तक फिल्म शुरु हो जानी चाहिए, ताकि अगले साल अप्रैल तक वे इसे रिलीज करने में कामयाब रहें।

2003 में आई जिस्म की पहली कड़ी का निर्देशन अमित सक्सेना ने किया था, जिसमें जान अब्राहम और बिपाशा बसु की जोड़ी ने काम किया था। 2012 में आई जिस्म की दूसरी कड़ी का निर्देशन खुद पूजा भट्ट ने किया था, जिसमें रणदीप हुड्डा की हीरोइन के तौर पर सनी लियोनी को लांच किया गया था।