पंजाब पुलिस ने करोड़ों की ठगी करने वाले को पकड़ा

0
799

पंजाब पुलिस ने जालन्धर से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले व्यक्ति को नई टिहरी से पकड़ा है। आरोपी राजकुमार नई टिहरी में अपने परिवार के साथ छिपकर रह रहा था।

पुलिस के अनुसार, जालंधर के डिवीजन-एक थाना में 10 जून को राजकुमार के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसके बाद से पुलिस ने उसका फोन सर्विलांस पर लगाया था। सर्विलांस के आधार पर मंगलवार को जालंधर पुलिस नई टिहरी पहुंची और आरोपी को दबोच लिया।

जालंधर के व्यापारी सुरजीत, मनदीप, अनिल, रणवीर आदि ने मुकदमा दर्ज कराया था। कोतवाली टिहरी में जालंधर पुलिस राजकुमार को पंजाब ले जाने की औपचारिकताएं पूरी कर रही है। जालंधर पुलिस के मुताबिक आरोपी ने व्यापारियों से सब्जी उधार लेकर करोड़ों रुपये का चूना लगा चुका था। चार साल से व्यापारी उससे पैसे लेने के लिए चक्कर काट रहे थे, इस बीच वह शहर छोड़कर भाग गया था।