ऑस्ट्रेलिया ओपन बैडमिंटन के क्वार्टर फाइनल में पहुंची सिंधु

0
754
Rio de Janeiro: India's badminton player P V Sindhu plays against Laura Sarosi of Hungary during the Women's Single match at the Summer Olympic 2016 in Rio de Janeiro, Brazil on Thursday. PV Sindhu won the match by 21-8, 21-9. PTI Photo by Atul Yadav(PTI8_11_2016_000302B)

भारतीय दिग्गज महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने ऑस्ट्रेलिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है। दूसरे दौर के मुकाबले में सिंधु ने चीन की चेन शियाओशिन को सीधे सेटों में 21-13,21-18 से हराया। तीसरी विश्व वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी सिंधु ने महिला एकल वर्ग के पहले दौर में जापान की सयाका साटो को एक घंटे पांच मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 21-17, 14-21, 21-18 से मात दी थी।

वहीं, पुरुषों में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत और बीसाई प्रणीत आस्ट्रेलिया ओपन बैडमिंटन के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गये हैं। अब क्वार्टरफाइनल में ये दोनों भारतीय खिलाड़ी एक दूसरे के सामने होंगे। श्रीकांत ने दूसरे दौर में शीर्ष वरीय कोरिया के सोन वान हो 15-21,21-13,21-13 से हराया। जबकि, साई प्रणीत ने चीन के हुआंग यूशियांग को 21-15,18-21,21-13 से मात दी।