उत्तराखंड पहुंची राष्ट्रमंडल खेल 2018 क्वीन्स बेटन का कुमांऊनी अंदाज में स्वागत

0
603

रूद्रपुर/पंतनगर। आस्ट्रेलिया में अप्रैल 2018 में आयोजित होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स की क्वीन्स बेटन का रुद्रपुर पहुंचने पर परंपरागत कुमाऊंनी अंदाज में स्वागत किया गया। खेल मंत्री अरविंद पांडे ने आगवानी कर क्वीन्स बेटन को हाथ में उठा सिटी क्लब में प्रवेश किया।

गुरुवार सुबह करीब 11 बजे दिल्ली से हवाई जहाज से ऑस्ट्रेलियन टीम में शामिल मिस कैरी थामसन, मिस केरी एल्जा कोक्स, मिस रेमन्ड किटचिंग, मिस कोलिन एमसी पर्सन पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे। वह उनका खेल मंत्री अरविंद पांडेय, जिले के प्रभारी मंत्री प्रकाश पंत के साथ ही जिलाधिकारी डॉ नीरज खैरवाल, एस एसपी डॉ सदानंद दाते ने आगवानी की। वह से सभी काफिले के रूप में सिटी क्लब पहुंचे, जंहा परंपरागत तरीके से मेहमान खिलाड़ियों के साथ ही अथितियों का स्वागत किया गया। स्वागत समारोह मे विभिन्न विद्यालयों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समा बांध दिया। स्वागत के बाद बेटन रिले को खेल मंत्री द्वारा सिटी क्लब से रवाना किया जाएगा। इस दौरान विशिष्ठ अतिथि वित्त मंत्री प्रकाश पंत भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल ने की। साथ ही कार्यक्रम में विदेशी मेहमान कैरी थामसन, केरी एल्जा कोक्स, मि. रेमण्ड किटचिंग, मि. कोलीन एमसी पर्सन, इंडियन ओलम्पिक एसोशिएशन के संयुक्त सचिव राकेश गुप्ता, मेयर सोनी कोली, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, प्रताप सिंह शाह, एसडीएम रोहित मीडा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।