संसद में होगा फिल्म ‘रागदेश’ का ट्रेलर लॉन्च

0
688

पहली बार देश की संसद में किसी फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होने जा रहा है। निर्माता-निर्देशक तिग्मांशु धूलिया की नई फिल्म ‘रागदेश’ का ट्रेलर लॉन्च संसद भवन में होगा। हालांकि अब तक इस समारोह के लिए कोई तारीख का एेलान नहीं हुआ है, लेकिन तिग्मांशु धूलिया ने इसे अपने लिए सम्मान मानकर खुशी जाहिर की है।

तिग्मांशु की ये फिल्म इंडियन नेशनल आर्मी के तीन सेना अधिकारियों को ब्रिटिश राज में कोर्ट मार्शल किए जाने की घटना पर आधारित है। दिल्ली के एेतिहासिक लालकिले में चले इस कोर्ट मार्शल के बाद तीनों अधिकारियों को सजा-ए-मौत सुनाई गई थी। कुणाल कपूर, जो अमिताभ बच्चन के छोटे भाई अजिताभ के दामाद हैं के साथ हाल ही में रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘सरकार-3’ में नजर आए अमित साद और मोहित मारवाह इन अधिकारियों के रोल कर रहे हैं।

राज्यसभा टीवी ने पहली बार फिल्म निर्माण में उतरते हुए इस फिल्म को बनाया है। गुरदीप सिंह सप्पल इसके निर्माता हैं। तिग्मांशु धूलिया 2013 में आई अपनी फिल्म ‘पान सिंह तोमर’ के लिए नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं। ‘रागदेश’ के बाद वे अपनी फिल्म ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर’ की तीसरी कड़ी शुरू करने जा रहे हैं, जिसमें पहली बार वे संजय दत्त के साथ काम करने जा रहे हैं। बतौर अभिनेता तिग्मांशु ने अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गैंग ऑफ वासेपुर’ और सलमान खान की कंपनी में बनी फिल्म ‘हीरो’ में काम किया है।