इत्तेफाक में रात बाकी, बात बाकी….

0
631

आगामी 3 नवंबर को रिलीज होने जा रही फिल्म ‘इत्तेफाक’ में एक आइटम सांग भी होगा। ये फिल्म बीआर फिल्म्स में 50 साल पहले बनी राजेश खन्ना-नंदा की फिल्म का रीमेक है। राजेश खन्ना और नंदा की फिल्म की एक बड़ी खास बात ये थी कि इस मर्डर मिस्ट्री फिल्म में न तो इंटरवेल था और न ही कोई गाना था। नई वाली ‘इत्तेफाक’ के लिए कहा जा रहा है कि इसमें इंटरवेल तो नहीं होगा, लेकिन इस दौर के दर्शकों की पसंद के लिए आइटम सांग रखा गया है।

ये गाना प्रकाश मेहरा द्वारा अमिताभ बच्चन, स्मिता पाटिल की जोड़ी के साथ बनी फिल्म नमक हलाल का गाना ‘रात बाकी.. बात बाकी’ का नया वर्शन होगा। ‘नमक हलाल’ में ये गाना परवीन बाबी पर फिल्माया गया था। नई ‘इत्तेफाक’ में ये गाना सोनाक्षी सिन्हा और सिद्धार्थ मल्होत्रा पर फिल्माया गया है।

नई ‘इत्तेफाक’ को लेकर ये भी फैसला किया गया है कि फिल्म के सस्पेंस को ध्यान में रखते हुए फिल्म के सितारे मीडिया से सीधे बात नहीं करेंगे। सिर्फ सोशल मीडिया पर फिल्म को प्रमोट किया जाएगा। सोनाक्षी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म में अक्षय खन्ना भी हैं। बीआर चोपड़ा के पौत्र अभय चोपड़ा ने इसका निर्देशन किया है। बीआर के साथ करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी धर्मा और शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिल्ली ने मिलकर इसका निर्माण किया है।