घरेलू गैस में अवैध रिफिलिंग का भंडाफोड़

0
627

आपूर्ति विभाग ने शुक्रवार को घरेलू गैस में चल रही अवैध रिफिलिंग का भंडाफोड़ कर 60 भरे सिलेंडर लदे वाहन को जब्द किया। इस दौरान एक कर्मचारी को पकड़ने में भी कामयाबी मिली।

शुक्रवार सुबह चकराता रोड स्थित दून गैस एजेंसी से दो गाड़ियों में 60 सिलेंडर लेकर एजेंसी कर्मी अलकापुरी निकट चोरखला में डिलिवरी के दौरान कर्मी अलकापुरी पार्क में गाड़ी रोककर गैस की अवैध रिफिलिंग कर रहे हैं। तभी इसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा आपूर्ति अधिकारी विपिन कुमार को दी गई। सूचना पाते ही विपिन कुमार फौरन अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सिलेंडर से लदी दो गाड़ियों समेत एजेंसी कर्मचारी को पकड़ लिया। इसके बाद एजेंसी के मैनेजर को मौके पर बुलाकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

विभागीय अधिकारी सिलेंडर रिफिलिंग की जानकारी पुलिस को दी गई। निरीक्षण में जिला आपूर्ति अधिकारी विपिन कुमार, पूर्ति निरीक्षक सुनील देवली, अजय पाल रावत मौके पर मौजूद रहे।