राधा रतूड़ी ने निर्वाचन अधिकारी पद छोड़ने की इच्छा जताई

0
1096

प्रदेश की मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी ने अपने पद को छोड़ने की इच्छा जताई है।उन्होंने पत्र लिखकर मुख्य सचिव एस रामास्वामी को नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी के चुनाव के लिए तीन नाम देने का अनुरोध किया है।

उन्होंने मुख्य सचिव एस रामास्वामी को पत्र लिखकर यह इच्छा जताई है। मुख्य सचिव को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि दस वर्षो से उनके पास यह पद है। वर्तमान में उत्तराखंड विधानसभा चुनावों की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। ऐसे में वे अब यह पद छोड़ना चाहती है।भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी राधा रतूड़ी वर्ष 2007 में प्रमुख सचिव एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी बनी थी। तब से ही वे इस पद पर बनी हुई हैं। अब उन्हें इस पद पर बने दस साल हो चुके हैं। इतना लंबा कार्यकाल संभालने के बाद वे अब इस पद को छोड़ना चाह रही हैं। उन्होंने पत्र में अनुरोध किया है कि नए मुख्य अधिकारी का चयन करने के लिए शासन की ओर से तीन नामों का पैनल भारत निर्वाचन आयोग को भेजा जाता है। उन्हें इस पदभार से अवमुक्त करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग को तीन अधिकारियों का पैनल भेजा जाए। सूत्रों की मानें तो प्रमुख सचिव राधा रतूड़ी के इस पत्र के बाद मुख्य सचिव ने कार्मिक विभाग से इस संबंध में पत्रावली तलब की है ताकि आगे की कार्यवाही की जा सके। माना जा रहा है कि नई सरकार में यह कार्यवाही आगे बढ़ाई जाएगी।