उत्तराखंड सरकार ने राफ्टिंग को किया ”टैक्स” फ्री

0
677

आपको बता दे की उत्तराखंड बड़ी तेजी राफ्टिंग के छेत्र में अपनी नई पहचान बना रहा है और प्रदेश में आने वाले पर्यटको की संख्या राफ्टिंग की वजह से है। लम्बे समय से सरकार ने साहसिक खेलों की श्रेणी में आने वाले राफ्टिंग उद्योग को मनोरंजक खेल मानते हुए इस पर टैक्स लगा दिया था जिसका राफ्टिंग व्यवसायी विरोध कर रहे थे और राफ्टिंग को मनोरंजन कर मुक्त करने की मांग होती रही है।

व्यावसायियों की ये मांग अब पूरी हो गई। प्रदेश केबिनेट ने इसे कर मुक्त करने पर मुहर लगा दी है। इसके लिए स्टेट टूरिज्म आउटफिटर एसोसिएशन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और कृषि मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक सुबोध उनियाल का आभार प्रकट किया।

बैठक में देवेंद्र रावत, वेद प्रकाश मैठाणी, विकास भंडारी, जय चौहान, रवि नवानी, यश भंडारी, अमित जोशी, योगेश बहुगुणा, दिनेश कठैत, आदि मौजूद थे।