राजस्थान के नवनिर्वाचित सांसदों-विधायक ने की राहुल गांधी से मुलाकात

0
589

नई दिल्ली, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान के उपचुनावों में नवनिर्वाचित सांसदों और एक नवनिर्वाचित विधायक से मुलाकात की।

राजस्थान के लोकसभा उपचुनाव में जीते सांसद करन सिंह यादव (अलवर), रघु शर्मा (अजमेर) और विधायक विवेक धाकड़ ने दिल्ली आकर राहुल गांधी से तुलगक लेन स्थित उनके आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की। इनके साथ राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, प्रभारी अविनाश पांडे ने भी राहुल गांधी से मुलाकात की।

डॉ. करण सिंह यादव और रघु शर्मा पहली बार लोकसभा में बजट सत्र में शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि दो सांसदों के बढ़ने से कांग्रेस की संख्या अब लोकसभा में बढ़कर 48 हो गई है।