राहुल गांधी तीन दिवसीय दौरे पर कर्नाटक रवाना

0
760

नई दिल्ली, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को कर्नाटक दौरे पर रवाना हो गए हैं। अपने तीन दिन दिवसीय दौरे पर राहुल इस बार बेलगाम, विजयपुरा, बागलकोट, हुबली, धारवाड़ जिलों का दौरा करेंगे। ‘कर्नाटक-मुंबई’ क्षेत्र के नाम से मशहूर यह क्षेत्र लिंगायत समुदाय बाहुल्य है।

खास बात यह है कि बीते एक महीने में राहुल का यह दूसरा कर्नाटक दौरा है। राहुल अपने दौरे के पहले दिन बेलगाम के अथानी में एक बजे सार्वजनिक सभा को संबोधित कर जनआशीर्वाद यात्रा प्रारम्भ करेंगे। इसके बाद बीजापुर जिले के टिकोटा में अपराह्न 3.15 बजे ‘स्त्री शक्ति समावेश’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

पार्टी के अनुसार, टिक्कोटा में ही राहुल महिलाओं की रैली को भी संबोधित करेंगे। इसके साथ राहुल अपनी इस यात्रा में जामखंडी, बागलकोट में चिक्कापडासालगी बैराज में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करेंगे। साथ ही राहुल वहां के स्थानीय किसानों से भी मुलाकात करेंगे। राहुल की इस यात्रा के लिए खास तौर पर एक बस को तैयार किया गया है। इसी बस से राहुल 26 फरवरी को बीजापुर की यात्रा करेंगे और हुबली में रैली को संबोधित करेंगे।

उल्लेखनीय है कि दक्षिण के अहम राज्य कर्नाटक में विधानसभा चुनाव इसी वर्ष अप्रैल-मई माह में होने की संभावना है। फ़िलहाल कर्नाटक में कांग्रेस सत्ता में है। राहुल गांधी के लिए कर्नाटक में पार्टी की वापसी करवाना बड़ी चुनौती है।