भगवानपुर से शुरु होकर हरकी पौड़ी पर खत्म हुआ राहुल का रोडशो

    0
    873

    कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने लक्सर से कांग्रेसी कार्यकताओं के साथ रोड शो किया।यह रोड शो भगवानपुर से निकला और हरकी पौड़ी पर खत्म हुआ।राहुल गांधी ने कहा प्रधानमंत्री प्यार से बात नहीं करते हैं। संसद में उन्होंने मनमोहन सिंह के लिए जो कहा वह उचित नहीं है। कांग्रेस के बागियों को भाजपा का टिकट देने पर भी साधा निशाना।

    unnamed (8)

    उन्होंने कहा जिन्हें भाजपा ने टिकट दिया,उन्हें कांग्रेस से निकाला गया था।राहुल ने कहा बीजेपी के लोगों का धन्यवाद जो मुझे सुनने आये है। इस दौरान राहुल गांधी का काफिला भगवानपुर से पुहाना पहुंचा। इस दौरान कार्यकर्तायों की भारी भीड़ रही। जिससे हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रही।

    unnamed (9)

    राहुल ने कहा कि एक तरफ तो मोदी भ्रष्टाचार के खात्मे की बात कह रहे है, तो दूसरी ओर कांग्रेस के भ्रष्ट बागियों को अपनी पार्टी में शामिल कर उनके लिए वोट मांग रहे है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता शालीन है। देश ही नहीं विदेशों के पर्यटक भी उत्तराखंड की तारीफ करते है। कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के लोगों ने उन्हें पार्टी के झंडे दिखाए।

    unnamed (12)

    उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के स्टार प्रचारक पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा व रोड शो कर वोट मांगने में लगे हुए है।राहुल के पहुंचने से पहले ही सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे। राहुल के पहुंचते ही कार्यकर्ताओं में जोश की लहर दौड़ गई। कुछ ही देर में राहुल गांधी काफिले के साथ भगवानपुर पहुंचे। जहां से साढ़े बारह बजे राहुल गांधी का रोड शो शुरू हुआ। इस दौरान पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम रहे।