मनमोहन पर मोदी का बयान छाया रहा राहुल के उत्तराखंड दोरे पर

0
805

राहुल गांधी ने आज अपने चुनावी दौरे पर सितारगंज विधानसभा के शक्तिफार्म में पहुँच चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उत्तराखंड पहुँचे राहुल गांधी ने चुनावी जनसभा में प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी को अपने निशाने पर लिया। राहुल ने कहा की वाजपेयी व मनमोहन सिंह मर्यादा में रहकर बोलने वाले प्रधानमंत्री थे। संसद में किस तमीज के साथ बोलना है उन्हें आता था। लेकिन मोदी संसद में जिस तरह मनमोहन सिंह के बारे में बोलते है वो देश के दस साल प्रधानमंत्री रहे मनमोहन की नहीं बल्कि देश की जनता के बारे में बोलते है। गौरतलब है कि संसद में प्रधानमंत्री ने ये कहा था कि मनमोहन सिंह ऐसे प्रधानमंज्त्री रहे जो बाथरूम में रैनकोट पहनकर नहाते थे। इसके चलते संसद से लेकर सड़क तक कांग्रेस मोदी को घेर रही है। 

IMG_9473

वही उनके सफाई अभियान से लेकर नोटबंधी के फैसले पर चुटकी भी ली।राहुल ने अपने सम्बोधन में उत्तराखंड के पलायन व पर्यटन के मुद्दे को भी छुआ। वही हरीश रावत के कार्यकाल को उम्दा बताते हुए राहुल ने जनता से रावत को फिर से पांच साल देने की अपील की।

गौरतलब है कि उत्तराखंड में चुनाव प्रचार अब आकिरी दौर में पहुंच गया है। और ऐसे में सभी पार्टियों के स्टार प्रचारक राज्य में धुआंधार सभाऐं कर वोटरों को अपनी तरफ करने ंमें लगे हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी भी राज्य में आने वाले दिनों में जनसभाऐं करने वाले हैं।