प्रधानमंत्री किसके चौकीदार और किसके वफादार: राहुल गांधी

0
745

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) में 11,400 करोड़ रुपये के घोटाले मसले पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर सीधे हमला बोला है।लोकसभा चुनावों के दौरान दिए गए ‘देश का चौकीदार’ वाले वक्तव्य पर तंज करते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट किया है कि ‘पहले ललित फिर माल्या अब नीरव भी हुआ फरार, कहां है ‘न खाऊंगा, न खाने दूंगा’ कहने वाला देश का चौकीदार?’

इसके आगे राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर एक बार फिर उद्योगपतियों के संरक्षक के तौर पर काम करने का आरोप लगाया। ट्वीट में आगे लिखा- ‘साहेब की खामोशी का राज़ जानने को जनता बेकरार, उनकी चुप्पी चीख चीख कर बताए वो किसके हैं वफादार।’ ट्वीट में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर तंज कसता हुआ हैशटैग #ModiRobsIndia भी दिया है।
वहीं आम आदमी पार्टी के नेता और कवि कुमार विश्वास ने इस मसले पर एक ट्वीट कर कहा, ‘मैं तीन दशक से लिख रहा हूँ, लिखते-लिखते कम्बख़्त आज तक एक करोड़ का रोटोमैक नहीं हुआ। सेठजी को बिना एक पंक्ति लिखे, आठ सौ करोड़ का रोटोमैक हो गया? इतना लिखा हमने और माल सेठजी ले उड़े? ये हमारे साथ ही क्यूं होता है जी ?’