देहरादून। अभी तक शहर के विभिन्न स्थानों पर ही रसोई गैस की अवैध रिफिलिंग के मामले सामने आए हैं, लेकिन इस बार अवैध रिफिलिंग और कहीं नहीं बल्कि रसोई गैस एजेंसी के गोदाम में ही पकड़ी गई।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने डोईवाला में गढ़वाल मंडल विकास निगम की गैस एजेंसी के गोदाम में छापा मारा तो वहां सिलेंडरों से अवैध रिफिलिंग करने का सामान बरामद हुआ। इससे खुद अधिकारी दंग रह गए। विभाग ने मामले में कार्रवाई करते हुए सामान को जब्त कर पूरी रिपोर्ट गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक अतुल कुमार गुप्ता को भेजकर उचित कार्रवाई की मांग की है।
मंगलवार को जिला आपूर्ति अधिकारी विपिन कुमार, पूर्ति निरीक्षक सुनील देवली व विवेक शाह ने गैस एजेंसियों पर छापे मारे। सबसे पहले टीम डालनवाला स्थित हिमानी गैस एजेंसी पर पहुंची। हालांकि, यहां निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को कोई खामी नजर नहीं आई। इसके बाद टीम डोईवाला में जीएमवीएन की इंडेन गैस एजेंसी के गोदाम पर छापा मारा। इस दौरान टीम को गोदाम से रिफिलिंग करने की सामग्री बासुरी, पाइप व अन्य उपकरण मिले। इसके बाद अधिकारियों ने सामग्री को सील कर दिया। साथ ही एजेंसी का स्टॉक रजिस्टर भी सील कर दिया गया। अवैध रिफिलिंग का मामला सामने आने के बाद गोदाम इंचार्ज को भी हटा दिया गया। इसके बाद अधिकारियों ने गैस एजेंसी पर जांच की तो वहां अवैध वसूली का मामला भी सामने आया। क्योंकि, यदि उपभोक्ता सीधे एजेंसी से गैस लेता है तो एजेंसी को उससे होम डिलीवरी के 19.50 रुपये लेने का अधिकार नहीं है। इस पैसे की उपभोक्ता को छूट मिलनी चाहिए, लेकिन एजेंसी पर एजेंसी व गोदाम से डिलीवरी के बाद भी उपभोक्ताओं से अवैध रुप से होम डिलीवरी चार्ज वसूला जा रहा था।
फिर किस पर यकीन करें उपभोक्ता
सूत्रों की मानें तो गैस एजेंसी पर सिलेंडरों से दो-दो किलो तक गैस निकाली जा रही थी। अब सवाल ये है कि जब एजेंसी से ही उपभोक्ताओं को कम गैस दी जा रही है तो उपभोक्ता फिर किस पर यकीन करें। इस दौरान जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि एजेंसी पर अवैध रिफिलिंग करने का सामान बरामद हुआ है। इसके अलावा एजेंसी पर अवैध वसूली होते हुए भी पकड़ी गई है। चूंकि, एजेंसी जीएमवीएन की है तो प्रबंध निदेशक को रिपोर्ट भेज दी गई है।