केदारनाथ में बारिश और बर्फबारी

0
608

उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदली। मौसम विभाग की उत्तराखंड में वर्षा, ओलावृष्टि, झक्कड़ व स्नोफाल की चेतावनी सही साबित हुई। रविवार सुबह से अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश हुई, जबकि बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब और पिथौरागढ़ में उचे हिमालयी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हुई। इससे तापमान में गिरावट आई है।

प्रदेश में शनिवार सुबह से ही कहीं हल्के तो कहीं भारी बादलों की मौजूदगी बनी हुई है। चमोली जिले में दोपहर बाद बादलों की आवक घनी हुई और फिर बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब समेत अन्य ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई। निचले क्षेत्रों में अंधड़ भी चला और बूंदाबांदी भी हुई। वहीं पिथौरागढ़ जिले में मुनस्यारी में ठीकठाक बारिश हुई, जबकि धारचूला में अंधड़ चला। चोटियों पर हिमपात भी हुआ। नतीजतन, हल्की ठंडक भी निचले क्षेत्रों में महसूस होने लगी है।

मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि अगले 24 घंटों में भी राज्य में हल्के-हल्के बादल रहेंगे। अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा के साथ ही थंडर स्ट्रॉम (गरज-चमक के साथ वर्षा, अंधड़ व ओलावृष्टि) विकसित हो सकते हैं।