उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी से ठंड बढ़ी, पर्यटकों में उत्साह

0
567

देहरादून। उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी से ठंड बढ़ गई है। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। चमोली जिले के औली में बर्फबारी से पर्यटकों के चेहरे खिल गए।

मौसम विभाग के अनुसार राज्य में आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर बादल छायें रहेंगे। कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा व बर्फ पड़ सकती है। बुधवार की रात्री में उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ हिस्सों में पाला पड़ने की सम्भावना है। 2500 मीटर तथा उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फ पड़ने की संभावना है।

केदारनाथ में सोमवार रात से शुरू हुआ हिमपात का सिलसिला मंगलवार सुबह तक जारी रहा। इस दौरान करीब दो फीट बर्फ पड़ी। तुंगनाथ, मदमहेश्वर, पंवालीकांठा के साथ चमोली में औली और गोरसो में जमकर हिमपात हुआ । बर्फबारी से औली में होने वाली स्कीइंग प्रतियोगिता की उम्मीदें बढ़ गई है।