पहाड़ों पर आफत की बारिश: बागेशवर में नाले में बहा छात्र, रानीखेत में सड़क पर लटका ट्रक

0
816
rain causes havoc in uttarakhand

बागेश्वर जनपद की कांडा तहसील के ढोला गांव स्थित एक बरसाती नाले (गधेरे) में स्कूल से लौट रहा छात्र बह गया। सूचना पर प्रशासन ने राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया लेकिन छात्र कोई पता नहीं चल पाया।
शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय पंत्युडी में कक्षा पांच के छात्र मनीष कुमार पुत्र प्रताप राम स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर लौट रहा था। करीब 11 बजे गांव के पास ही स्थित ढोला गधेरा पार करते हुए वह पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गया। घटना के बाद पुलिस ने बचाव व राहत कार्य शुरू कर दिया है। पांच घंटे की मशक्कत के बाद भी बच्चे का पता नही चल पाया है। 

अल्मोड़ा-मजखाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक मोड़ पर तेजी से मुड़ने के दौरान असंतुलित होकर निर्माणाधीन पुल पर झूल गया। ट्रक में टेलीफोन की केबल के बंडल भरे बुए थे। इससे राष्ट्रीय राजमार्ग करीब पांच घंटे ठप रहा। इस दौरान वाहनों को गोविंदपुर-दौलाघट मार्ग पर डायवर्ट किया गया।
शुक्रवार को देहरादून निवासी चालक सुनील चौहान बीएसएनएल के केबल से भरा एक ट्रक लेकर आ रहे थे। शुक्रवार तड़के अल्मोड़ा मजखाली हाईवे पर रानीखेत से करीब 20 किमी दूर बबुरखोला में तीखे मोड़ पर ट्रक असंतुलित हो कर निर्माणाधीन पुल की ओर लटक गया। इससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया। जेसीबी की मदद से ट्रक को निकालने का प्रयास विफल रहने पर क्रेन मंगाई गई। इसके बाद मार्ग खुल पाया और यातायात सुचारु हो पाया।