हल्द्वानीः तपती गर्मी से लोगों को मिली राहत 

0
644

हल्द्वानी। पहाड़ में बूंदाबांदी से मंगलवार को तराई-भागों में अधिकतम तापमान में तीन डिग्री की गिरावट आई। मंगलवार को हल्द्वानी, पंतनगर में अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। जिससे लोगों ने तपती गर्मी से राहत महसूस की। जबकि नैनीताल में 26.0 व मुक्तेश्वर में तापमान 25.2 डिग्री के आसपास ठहरने से मौसम सुहावना रहा।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार की शाम को तराई-भाबर में मौसम का मिजाज बदल गया। दिनभर आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहे। दोपहर बाद तेज हवा चलने लगी और देर शाम कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हुई। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि अगले 48 घंटों में पिथौरागढ़, बागेश्वर सहित अन्य पर्वतीय जिलों में भारी बारिश के आसार है, जबकि तराई-भाबर में भी अनेक स्थानों पर बुधवार को बारिश की संभावना है।