अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर हल्की बारिश के आसार

0
738

(देहरादून)  मौसम के मिजाज फिर बदले नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग ने अगले 36 घंटों के दौरान हरिद्वार व यूएस नगर में घना कोहरा पड़ने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को प्रदेश के अधिक ऊंचाई वाले स्थानों- उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। शेष प्रदेश में अभी मौसम सूखा बना रहेगा। सोमवार को देहरादून का अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान करीब 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।