देहरादून। मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही साबित हुआ, राजधानी देहरादून सहित आस-पास के क्षेत्रों में बारिश शुरू हो गई है। मौसम विभाग द्वारा सूबे में मंगलवार को बारिश और बर्फबारी की संभावना व्यक्त की गई थी।
सूबे में 3000 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी हो सकती है। विशेषकर चकराता, मसूरी, नई टिहरी, नैनीताल, भुक्तेश्वर और पिथौरागढ़ में ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है।माना जा रहा है कि प्रदेश में बारिश एवं बर्फबारी से किसानों-बागवानों को लाभ मिलेगा। राजधानी देहरादून का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
मंगलवार को दोपहर लगभग बारह बजे तक आसमान में कहीं बादल तक नहीं दिखाई दिए। बारह बजे के बाद आसमान में बादल की हल्की लकीरें दिखाई देने लगीं, लगभग दो बजे रिमझिम बारिश शुरू हो गई।
बता दें कि सर्दी के इस सीजन में बारिश का लोगों को इंतजार था। बारिश अगर तेज होती हुई तो इससे किसनों और बागवानों को लाभ मिलेगा, साथ ही सूबे के जल स्रोतों भी रिचार्ज होंगे। बारिश के कारण दून में एक बार फिर से ठिठुरन बढ़ गई।अगले 24 घंटे में बारिश के कारण दून में एक बार फिर से ठिठुरन और बढ़ सकती है।