राजधानी दून में बारिश से मौसम हुआ सुहावना

0
629

प्रदेश की राजधानी देहरादून सहित अन्य हिस्सों में मंगलवार की सुबह हुई बारिश से तापमान में कमी दर्ज की गई, जिससे मौसम सुहावना हो गया।

देहरादून में मंगलवार सुबह शहर में हुई हल्की बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। बीते सोमवार को भी मौसम अन्य दिनों के अपेक्षा ठंडा रहा। हालांकि सोमवार को दिन में धूप और बादलों की आंख मिचौली चलती रही, जिससे गर्मी से लोग परेशान नजर आए।

राज्य मौसम केंद्र ने उत्तराखंड के कुमाऊं और गढ़वाल के दोनों मंडलों में मंगलवार को आकाश में घने बादल और हल्की बारिश की आशंका जताई है। अगले एक सप्ताह तक मौसम ऐसे ही बने रहने की संभावना है। राज्य के दक्षिणी हिस्से में गरज संग बारिश हो सकती है। जबकि गढ़वाल में भी हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है।

देहरादून मौसम केन्द्र के मुताबिक दून में दिनभर बादल छाए रहेंगे। कहीं-कहीं इनकी गरज के साथ बरसने की संभावना है। कुछ देर बारिश होने के बाद मौसम में ठंडापन देखने को मिलेगा।