पर्यटकों से गुलजार है राजाजी नेशनल पार्क

0
580

देहरादून। हरिद्वार स्थित राजाजी नेशनल पार्क इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है। देश ही नहीं विदेशी पर्यटक भी पार्क में भ्रमण कराने के लिए व्यापक मात्रा में रोज पहुंच रहे हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए पार्क स्थित चीला रेंज के वार्डन अजय शर्मा ने बताया कि अभी तक कुल 2249 पर्यटक पार्क का भ्रमण कर आनन्द उठा चुके हैं।

अजय शर्मा के अनुसार इन पर्यटकों में 190 विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं। राजाजी पार्क का लुफ्त उठाने के लिए रोजाना पर्यटक चीला रेंज स्थित पार्क के कार्यालय में पहुंचते हैं। सरकारी जीप व हाथी पर सवारी कर क्षेत्र का भ्रमण करते हैं। पार्क क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों के चलते अभी तक विभाग को 6,12,290 (छह लाख बराह हजार दो सौ नब्बे रुपये मात्र) की आय हो चुकी है। इस आकड़े में अभी और वृद्धि होने का अनुमान है।