उत्तराखण्ड में क्या कर रही राजस्थान पुलिस

0
1171
राजस्थान की पुलिस उत्तराखण्ड की वादियों में कुछ खास तलाश में जुटी है। राजस्थान पुलिस एेसे शातिर चोरों की तलाश में है जिन्होने 18 लाख के टायरों की चोरी की है और जिनके उत्तराखण्ड के खटीमा में होने की आशंका जताई जा रही है। गौरतलब है कि राजस्थान के लालसौर क्षेत्र में टायर शोरूम से 18 लाख के टायर चोरी करने वालों की खोजबीन करते हुए राजस्थान की पुलिस खटीमा पहुंची। पुलिस टीम को चोरी के टायर लेकर आने वाले ट्रक को पकड़ने में सफलता भी मिली है। लेकिन शातिर चोर भागने में कामयाब रहे। टायर चोरी करने वाले बहेड़ी-रिछा के रहने वाले हैं। चोरी में ट्रक मालिक भी शामिल बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।

rajasthan police

राजस्थान के दौसा जिले के लालसौर थानाक्षेत्र में 10-15 दिन पूर्व टायर के शोरूम से 18 लाख के टायर चोरी हुए थे। इस मामले में शोरूम स्वामी की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था। बताया जा रहा है कि चोरी करते वक्त सीसीटीवी कैमरे में ट्रक नंबर की पहचान कर ली गई थी। इसके बाद ट्रक मालिक का मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाया तो पता चला कि वह पहले यूपी में रुके हैं। लोकेशन मिलते ही राजस्थान पुलिस के एसएसआइ रजत के नेतृत्व में टीम उनकी तलाश में यहां पहुंची। इसके बाद उनकी लोकेशन मझोला गांव के कंचनपुरी में मिली। इस पर राजस्थान पुलिस टीम ने यहां डेरा जमा लिया। लोकेशन का सही पता मिलते ही पुलिस ने दबिश दी, लेकिन चोर एक दिन पहले ही यहां से निकल चुके थे। पुलिस की घेराबंदी देख चोर ट्रक को अमरिया रोड पर छोड़ भाग निकले, जिसे राजस्थान पुलिस ने कब्जे में ले लिया। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। एसएसआइ जगदीश ढकरियाल ने बताया कि राजस्थान से टायर चोरी हुए है। उस मामले में वहां की पुलिस यहां पहुंची है।