फिल्म ‘ट्रैप्ड’ के लिए राजकुमार राव को मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेता ज्यूरी पुरस्कार

0
625

बहुमुखी अभिनेता राजकुमार राव को मेलबॉर्न के इंडियन फिल्म महोत्सव में फिल्म ‘ट्रैप्ड’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता ज्यूरी पुरस्कार मिला है। गौरतलब है कि फिल्म निर्माता विक्रमादित्य मोटवानी और राजकुमार को इस थ्रिलर फिल्म के लिए आलोचकों की काफी प्रशंसा मिली थी। फिल्म को हाल ही में मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल में नामांकित किया गया था।

फिल्म अभिनेता राजकुमार राव ने स्पेशल ज्यूरी पुरस्कार प्राप्त करने के बाद कहा, “मुझे यह पुरस्कार प्राप्त करने में बेहद खुशी हो रही है। फिल्म ‘ट्रैप्ड’ मेरे लिए बहुत ही चुनौतीपूर्ण थी। मुझे लगता है कि ये पुरस्कार विक्रम सर और पूरी टीम के द्वारा की गई कड़ी मेहनत का नतीजा है। मैं कामना करता हूं इस तरह की अच्छी स्क्रिप्ट और फिल्मों की यात्रा चलती रहे|”