रजनीकांत के साथ विद्या बालन

0
1041

विद्या बालन इन दिनों खबरों में हैं। कभी वे किसी नई फिल्म मिलने की खबर को लेकर मीडिया में आती हैं, तो कभी उनके किसी फिल्म से अलग होने की खबर मिलती है, तो कभी किसी फिल्म को लेकर उनके खिलाफ कानूनी एक्शन होने की खबर आती है। एक बार फिर विद्या बालन खबरों में हैं और इस बार खबर ये है कि वे सुपर स्टार रजनीकांत के साथ तमिल फिल्म में काम कर सकती हैं।

अगर ऐसा हुआ, तो रजनीकांत के साथ और किसी तमिल फिल्म में काम करने का विद्या का ये पहला मौका होगा। रजनीकांत एक बार फिर बॉलीवुड की हीरोइन के साथ काम करेंगे। इससे पहले रजनीकांत की फिल्मों मे ऐश्वर्या राय ने रोबोट में काम किया, तो सोनाक्षी सिन्हा ने लिंगा में उनके साथ काम किया। उनकी पिछली फिल्म कबाली में राधिका आप्टे हीरोइन थीं, तो आने वाली फिल्म रोबोट 2.0 में रजनीकांत के साथ ऐमी जैक्सन हैं और अक्षय कुमार पहली बार काम कर रहे हैं। ये फिल्म रोबोट की सीक्वल है और इस साल दीपावली पर रिलीज होगी।
रजनीकांत के साथ विद्या बालन की फिल्म की खबर में कहा गया है कि इस फिल्म का निर्देशन पा रंजीत करेंगे, जबकि उनके दामाद धनुष उनका सहयोग करेंगे। विद्या बालन पिछले साल कहानी 2 के बाद इस साल बेगम जान में नजर आएंगी, जो अप्रैल में रिलीज होगी और इस साल के अंत तक उनकी एक और फिल्म तुम्हारी सल्लू रिलीज होगी, जिसमें वे आरजे के रोल में हैं। हाल ही में विद्या बालन के साथ एक विवाद भी जुड़ा, जबकि मलयाली लेखिका कमलादास की जिंदगी पर बनने वाली बायोपिक फिल्म में विद्या बालन को कास्ट किया गया था। विद्या बालन ने निर्देशक कमल के साथ मतभेदों के चलते इस फिल्म को छोड़ दिया, तो उनके अनप्रोफेशनल रवैये को लेकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की खबर आई।