अदालत में पेशी के लिए राखी सावंत के खिलाफ समन जारी

0
615

विवादों में घिरी रहने वाली राखी सावंत पर जेल जाने का खतरा लंबे समय से मंडरा रहा है और अब ये खतरा और गहरा होता जा रहा है। पंजाब की एक जिला अदालत ने राखी सावंत की अग्रिम जमानत की याचिका को खारिज करते हुए उनको अदालत में पेश होने के लिए नए समन जारी किए हैं। अदालत के आदेशानुसार, आगामी 5 सितंबर को केस की सुनवाई के दौरान अगर राखी सावंत अदालत में हाजिर न हुई, तो उनके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी कर दिए जाएंगे।

ये मामला वाल्मिकी समाज के खिलाफ राखी की टिप्पणियों का है, जिनको अपमानजनक मानकर पंजाब में उनके खिलाफ केस दर्ज कराया गया। राखी सावंत के वकीलों ने अदालत को बताया कि अमेरिका में किसी फिल्म की शूटिंग में बिजी रहने की वजह से वे अदालत में पेश नहीं हो सकीं। राखी के वकीलों की इस दलील को मंजूर करते हुए अदालत ने मामले की सुनवाई को 5 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दिया है, साथ ही आदेश दिया है कि अगर अगली तारीख को अदालत में उनकी पेशी नहीं हुई, तो उनके खिलाफ अदालत का रुख कड़ा होगा।

इस साल मार्च में भी पंजाब पुलिस उनके खिलाफ जारी अदालती वारंट पर तामील करने के लिए मुंबई आई थी, लेकिन राखी ने उनको चमका दे दिया था और फरार हो गई थीं। राखी का कहना है कि वे अनजाने में की गई अपनी टिप्पणियों के लिए सार्वजनिक रुप से माफी मांग चुकी हैं। इसके बाद ये केस बंद हो जाना चाहिए।