राखी सावंत को पंजाब की अदालत में पेश होने का आदेश

0
666

पंजाब के लुधियाना की जिला अदालत की ओर से अभिनेत्री राखी सावंत को 25 अगस्त तक सत्र अदालत में पेश होने के आदेश दिए गए हैं। ये आदेश उस सम्मन के बाद दिए गए, जिसमें राखी को सात अगस्त को अदालत में पेशी के लिए हाजिर होने को कहा गया था, लेकिन राखी सावंत के वकीलों ने दलील दी थी कि अमेरिका में होने की वजह से वे अदालत में हाजिर नहीं हो पाएंगी।

जिला अदालत ने साफ शब्दों में कहा है कि इस बार अगर राखी सावंत की पेशी में किसी भी तरह की परेशानी हुई, तो जिला अदालत उनके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी करने में संकोच नहीं करेगी। लुधियाना की स्थानीय अदालत में राखी के खिलाफ वाल्मिकी समाज के लोगों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का मामला चल रहा है।

राखी ने एक टीवी शो के दौरान इस समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। बाद में राखी ने अपनी टिप्पणी वापस लेते हुए इसके लिए सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी और अदालत से केस खत्म करने की गुहार लगाई, लेकिन अदालत ने इससे मना कर दिया और कहा कि जब तक वाल्मिकी समाज उनकी माफी को स्वीकार नहीं करता, तब तक केस को खत्म नहीं किया जा सकता।