गैरसैंण को राजधानी बनाने की मांग, निकाला मौन जुलूस

0
860

देहरादून। उत्तराखंड राज्य आंदोलन के अगुआ इंद्रमणि बडोनी की जयंती पर रविवार को गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने की मांग को लेकर शहर में मौन जुलूस निकला गया। जुलूस में युवाओं की संख्या ज्यादा थी।

unnamed (1)

गांधीपार्क से शुरू हुआ जुलूस पहले घंटाघर स्थित बडोनी की प्रतिमास्थल पहुंचा और यहां बडोनी की प्रतिमा पर पुष्पार्चन के बाद सभी ने गैरसैंण को राजधानी बनाने की शपथ ली। इसके बाद जुलूस कचहरी स्थित शहीद स्थल पहुंचा। शहीद स्थल पर गोष्ठी भी आयोजित की गई। वक्ताओं ने गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ने पर जोर दिया। वक्ताओं ने कहा कि राज्य आंदोलन के वक्त से ही गैरसैंण को राजधानी बनाए जाने की मांग की गई थी, लेकिन सरकारों ने इस मुद्दे को उलझाए रखा। मौजूदा सरकार यदि इस मुद्दे को शीघ्र हल नहीं करती है तो राज्यव्यापी आंदोलन छेड़ा जाएगा।