रामनाथ कोविंद ने रायसीना की जंग जीती, देश के 14वें राष्ट्रपति बने कोविंद

0
813

देश के 14वें राष्ट्रपति पद के लिए जारी मतगणना समाप्त हो चुकी है। एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद देश के अगले राष्ट्रपति होंगे। रामनाथ कोविंद ने एकतरफा रायसीना की जंग जीत ली है। रामनाथ कोविंद को 65.65 फीसदी वोट मिले हैं। वहीं विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को 35.34 फीसदी वोट ही मिले हैं।

लाल कृष्ण आडवाणी ने रामनाथ कोविंद को फ़ोन पर जीत की बधाई दी।वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अपने टिव्टर अकांउंट के माध्यम से राष्ट्रपति बनने की बधाई दी और शुभकामनांए दी।

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात, की डेरापुर तहसील, परौख गांव में जन्मे रामनाथ कोविंद अब देश के नए राष्ट्रपति बन गए हैं। कोविंद 25 जुलाई को पदभार ग्रहण करेंगे। वर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 25 जुलाई को समाप्त हो रहा है।

निर्वाचन अधिकारी अनूप मिश्रा ने परिणाम जारी कर जानकारी दी: रामनाथ कोविंद को कुल 70,20,44 वहीं विपक्षी उम्मीदवार मीरा कुमार को 36,73,14 वोट मिले।